मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- हथौड़ी, एक संवाददाता। हरपुर निवासी मो. रेजा के पुत्र मो. असलम हत्याकांड में धराए अमरेश कुमार, पलधारी राय, कुश भरत और अंकित कुमार ने जुर्म कबूला है। पूछताछ के पुलिस ने शनिवार को चारों आरोपितों को जेल भेज दिया। मामले को लेकर असलम की मां सरफुन खातून ने शनिवार को थाना में बेटे की हत्या का केस दर्ज कराया है। इसमें चारों को आरोपित किया है। इससे पहले बुधवार को सरफुन ने बेटे के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें राजा कुमार को नामजद किया था। थानेदार विक्की कुमार ने बताया कि असलम की मां ने चारों आरोपितों को नामजद किया है। पूछताछ में चारों आरोपितों ने हत्या की बात स्वीकार की है। फरार मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि राजा ने असलम को घर से घूमने के बहाने बुलाकर औराई के बेरौना चौर ले गया, जहा...