मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- हथौड़ी। असलम हत्याकांड का मुख्य आरोपित राजा साह ने बुधवार को सरेंडर कर दिया। केस के आईओ मनीष कुमार ने बताया कि इससे पहले चार आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले हरपुर गांव में मो. रेजा के पुत्र असलम की आरोपितों ने हत्या कर शव को बगमती नदी के पार औराई थाने के फतेपुर बेरौना गांव के चौर में फेंक दिया था। वारदात के 12 घंटे के अंदर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...