गिरडीह, जुलाई 1 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद कर मनाए जानेवाले मुहर्रम की तैयारियां जिलेभर में परवान पर है। सभी कर्बला और इमामबाड़ा की साज-सज्जा जोरों पर है तो वहीं अखाड़े का रिहर्सल भी जारी है। मुहर्रम पर अखाड़ा के नुमाईशी खेल प्रदर्शन को लेकर सम्बंधित कमेटियां भी प्रदर्शनीय मंच तैयार कर रही है। शहर के मौलाना आजाद चौक पर मुहर्रम एकता मंच द्वारा मंच तैयार किया जा रहा है। इसके पूर्व इस एकता मंच ने फ्रेश कमेटी बनाई। जिसमें इरशाद अहमद वारिस को सरपस्त बनाया गया। मो. असलम अंसारी सदर, नुसरत नेहाल सेक्रेटरी और जफर रहमानी खजांची बने। आयोजकों ने कहा कि हर साल मुहर्रम पर एकता मंच द्वारा प्रदर्शनीय मंच बनाया जाता है, जिसमें लगभग 15 अखाड़ा की टीमें हिस्सा लेती है और नुमाईशी खेल का प्रदर्शन करती है। सभी टीमों को नुमाईशी खेल दि...