गोपालगंज, जुलाई 7 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के बहुचर्चित असलम मुखिया हत्याकांड में सोमवार को पटना उच्च न्यायालय ने नामजद अभियुक्त महताब आलम की जमानत याचिका खारिज कर दी है। वहीं पुलिस ने अब तक 9 अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। जबकि मुख्य साजिशकर्ता की चार्जशीट दाखिल करनी बाकि है। मृतक असलम मुखिया के पुत्र अनस सलाम ने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि शेष अभियुक्तों के विरुद्ध भी जल्द से जल्द अनुसंधान पूर्ण कर चार्जशीट दाखिल की जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके। यहां बता दें कि एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव सह गोपालगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और मदरसा इस्लामिया के सचिव रहे असलम मुखिया की हत्या 12 फरवरी 2024 को नगर थाना क्षेत्र के तुरकहा पुल के समीप अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी। मामला अब भी पुलिस की जांच के अधीन ...