जमशेदपुर, दिसम्बर 7 -- आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान की ओर से 12 नवंबर से 18 नवंबर तक जानलेवा जानवर के खिलाफ चलाए गए अभियान का असर दिखने लगा है। शहर की सड़कों पर घूमते आवारा सांड़, कुत्तों और मवेशियों से बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर हिन्दुस्तान की ओर से लगातार उठाई गई आवाज प्रशासन तक पहुंच गई है। समस्या की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने संयुक्त टीम बनाकर अभियान चलाने और कार्रवाई का निर्देश दिया है। अभियान में जेएनएसी, पशुपालन विभाग, जुस्को और वन विभाग की टीम संयुक्त रूप से काम करेगी। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सभी क्षेत्रों का निरीक्षण कर खतरनाक या दुर्घटना का कारण बनने वाले किसी भी पशु को तुरंत हटाने का सख्त निर्देश जारी किया है। कार्रवाई में विलंब पर शनिवार को एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने झारखंड प्रदेश महासचिव श...