भागलपुर, जून 12 -- भागलपुर। सबौर स्टेशन के पास मुख्य सड़क पर मालगाड़ी की बोगियों को रेल प्रशासन ने हटा लिया है। इसके हटने के बाद से लोगों ने राहत की सांस ली है। यहां मुख्य सड़क पर बोगियां खड़ी होने के चलते कई लोगों को बोगी के नीचे से चक्का के समीप पटरी पार करना पड़ रहा था। इस जानलेवा दृश्य को 'हिन्दुस्तान ने कैमरे में कैद किया और बुधवार के संस्करण में प्रमुखता से लोगों की परेशानी को दिखाया। इसके बाद हरकत में आए रेल प्रशासन ने तुरंत मालगाड़ी को आगे बढाते हुए रास्ता क्लियर किया। इससे आवागमन सामान्य हो पाया। बता दें कि 'हिन्दुस्तान ने तस्वीर के माध्यम से यह बताने की कोशिश की थी कि यह जल्दबाजी जानलेवा तो है ही, साथ ही रेल प्रशासन की गलती भी है। खबर में यह भी बताया गया था कि पटरी पार करना रेलवे एक्ट के तहत दंडनीय अपराध है। इसके लिए जुर्माना लग...