रामगढ़, अक्टूबर 17 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजन की तिथि जैसे जैसे निकट आ रही है प्रशासनिक तैयारी भी जोर पकड़ने लगा है। 13 अक्टूबर के अंक में लोकप्रिय अख़बार हिन्दुस्तान में जलकुंभी से पटा है रेलवे जोड़ा तालाब छठ घाट शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। इसी के तहत नगर परिषद रामगढ़ के कार्यपालक पदाधिकारी अजमल हुसैन ने बरकाकाना क्षेत्र के मुख्य छठ घाट रेलवे जोड़ा तालाब का निरीक्षण किया। साथ ही स्वच्छता व पवित्रता का प्रतीक छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लिया। वे अधिकारियों के दल के साथ वार्ड 23 व 24 के रेलवे जोड़ा तालाब का भ्रमण किया। उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रकार के आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराने को लेकर जानकारी ली। साथ ही स्वच्छता व सुरक्षा को लेकर छठ घाट पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सफाई कर्मि...