पटना, मई 2 -- तारेगना (मसौढ़ी) में रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य रुक गया है। आसपास की भूमि को रैयती मानते हुए लोगों ने मुआवजा का दावा किया है। हालांकि, प्रशासन ने जांच कराई तो पता चला कि यह भूमि असर्वेक्षित है। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने तब तक काम शुरू नहीं करने का प्रशासन से आग्रह किया है जब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिल जाता है। लगभग दो एकड़ भूमि का मामला है। आरओबी निर्माण में एक दर्जन से अधिक मकान चपेट में आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि सौ साल से अधिक समय से वे यहां मकान बनाकर रह रहे हैं। ऐसी स्थिति में वे कहां जाएंगे? तारेगना के पार रेल ओवरब्रिज बनाने का निर्णय काफी पहले हुआ था। काम भी शुरू हो गया है, लेकिन निर्माण के काम में तब ब्रेक लग गया जब स्थानीय लोग ने उसे अपनी भूमि बताकर मुआवजे की मांग करने लगे। उनका कहना है कि लंबे समय से भूमि पर ...