धनबाद, नवम्बर 19 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता असर्फी अस्पताल को चार विषयों में डिप्लोमा इन नेशनल बोर्ड (डीएनबी) की कुल 10 नई सीटें मिली हैं। शिशु रोग विभाग में पहले से ही दो सीटें स्वीकृत थीं। अब कुल डीएनबी सीटों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार डीएनबी बोर्ड ने फैमिली मेडिसिन में तीन सीटें और जनरल सर्जरी में दो सीटें स्वीकृत की हैं। दोनों कोर्स तीन वर्षीय है। इसके अलावा दो वर्षीय एनबीईएमएस डिप्लोमा कोर्स के तहत रेडियोलॉजी (डीएमआरडी) और प्रसूति एवं स्त्री रोग में दो-दो सीटें दी गई हैं। इससे पहले अस्पताल को शिशु रोग विभाग में एनबीईएमएस डिप्लोमा की दो सीटें मिल चुकी थीं। नई सीटों के जुड़ने से मेडिकल छात्रों को बेहतर विशेषज्ञ प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा। प्रबंधन के अनुसार असर्फी अस्पताल में डीएनबी सीटों की संख्या बढ़ने से चिक...