धनबाद, जनवरी 15 -- धनबाद। असर्फी हॉस्पिटल ने दुर्लभ चिकित्सा कर बच्ची की जान बचाई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीईओ हरेंद्र सिंह ने बुधवार को बताया कि कतरास की 11 वर्षीया बच्ची ने लंबा और नुकीला हेयर पिन निगल लिया था। उसकी जान को खतरा था। परिजन उसे लेकर असर्फी पहुंचे। सीनियर कंसल्टेंट पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ आकाश दीप ने ब्रोंकोस्कोपी तकनीक से सुरक्षित रूप से हेयर पिन को निकाला। धनबाद में यह इस तरह का पहला मामला है। बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। मौके पर प्रेसिडेंट ग्रोथ एंड डेवलपमेंट शुभांशु राय भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...