धनबाद, मई 6 -- धनबाद असर्फी अस्पताल में एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर जागरुकता शिविर लगाया गया। इसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरेंद्र सिंह, अध्यक्ष शुभान्सु राय एवं उपाध्यक्ष नवीन कुमार शामिल हुए। शिविर में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया। हरेंद्र सिंह ने उन्हें बताया कि बार-बार चुनाव के नुकसान और एक साथ चुनाव के फायदे बताए। कहा कि बार-बार चुनाव से खर्च और प्रशासनिक दबाव बढ़ता है। वहीं एक साथ चुनाव से खर्च में कमी, विकास में तेजी, प्रशासनिक सुविधा और राजनीतिक स्थिरता आती है। शिविर में प्रतिभागियों ने भी अपना विचार साझा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...