धनबाद, मई 26 -- धनबाद सूर्या हाइलैंड सिटी में रविवार को हृदय रोगों को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में असर्फी हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ सूरज चव्हाण ने लोगों को हृदय स्वास्थ्य, बीमारी की पहचान, रोकथाम और स्वस्थ जीवनशैली की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समय पर जांच और सही जीवनशैली अपनाकर हृदय रोगों से बचा जा सकता है। कार्यक्रम में सोसाइटी के सचिव संतोष कुमार सिन्हा, अजय सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे। असर्फी हॉस्पिटल की ओर से संतोष सिंह, राहुल कुमार, राहुल आनंद, राहुल तुरी और मुकेश ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...