धनबाद, नवम्बर 19 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता कशियाटांड़ मोड़ पर 24 अक्तूबर की रात सड़क दुर्घटना में घायल नंदू राय की मौत के बाद असर्फी अस्पताल में हुई तोड़फोड़, डॉक्टरों, कर्मियों से मारपीट और भर्ती मरीजों पर जानलेवा हमले का प्रयास करने के मामले में धनबाद थाना की पुलिस ने छह आरोपियों को सोमवार की रात गिरफ्तार किया। मंगलवार को सभी को जेल भेज दिया गया। डीएसपी लॉ एंड आर्डर नौशाद आलम और धनबाद थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडेय ने आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले में बारामुड़ी के दिनेश कुमार राय को कालूबथान के कुसुंदा बस्ती से, श्याम कुमार प्रमाणिक को पथलाकुटी से, बारामुड़ी के जयदेव गोप, योगेश्वर कुमार गोप व अभिमंयु गोप को उनके घरों से और गजुआटांड़ निवासी आदर्श कुमार सिंह को बिनोद नगर से पकड़ा। पूछताछ में सभी आरोप...