एटा, अगस्त 13 -- बुधवार की शाम को जैसे ही मृतकों के शव पहुंचे वैसे ही उन्हें देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। जो भी वहां पर जा रहा था उनके आंसू नहीं रूक रहे थे। हजारों की संख्या में पहुंची भीड़ बच्चों के शवों को देखकर परेशान हो रहे थे। सात शव असरौली गांव में पहुंचे तो दो शव मिरहची के गढोली गांव भेजे गए थे। दो मृतकों के शव फिरोजाबाद भेज दिए गए। दौसा में पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए थे। शवों सुपुर्द करने के बाद एंबूलेंस एटा के लिए रवाना हो गईं। एक की मौत जयपुर में हुई तो वह शव बाद में पहुंचा। जैसे ही यह जानकारी हुई कि मृतकों के शव गांव में पहुंच गए है तो हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए। हर कोई मृतकों के अंतिम दर्शन करना चाहता था। जिला प्रशासन की ओर से पहले से ही टैंट लगा दिया गया था। एकदम से अधिक भीड़ उमड़ी तो वहा...