नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन असरानी का निधन बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है। लंबी बीमारी के बाद कल यानी दिवाली की शाम लगभग 4 बजे असरानी 84 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चले गए। असरानी के निधन पर हर कोई दुखी है। फैंस ही नहीं, बल्कि स्टार्स भी असरानी के निधन पर शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने असरानी के निधन पर शोक जताया है।पीएम मोदी ने भी जताया दुख असरानी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया। मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'श्री गोवर्धन असरानी जी के निधन से गहरा दुख हुआ। एक प्रतिभाशाली मनोरंजनकर्ता और वास्तव में बहुमुखी कलाकार, उन्होंने कई पीढ़ियों के दर्शकों का मनोरंजन...