नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- अपनी कॉमेडी से हमेशा सबको हंसाने वाले असरानी का सोमवार को निधन हो गया है। असरानी के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है। असरानी ने हमेशा अपनी फिल्मों से सबका दिल जीता है। अब असरानी कई फिल्मों में नजर आने वाले थे, लेकिन लगता है खुद को बड़े पर्दे पर वह देख नहीं पाएंगे। जिन फिल्मों में वह नजर आने वाले थे वे दोनों अक्षय कुमार की ही थीं और प्रियदर्शन उसे बना रहे थे।किन फिल्मों में आने वाले थे नजर असरानी ने बीबीसी हिंदी से बात करते हुए बताया था कि उन्होंने प्रियदर्शन की फिल्म भूत बंगला की शूटिंग खत्म कर ली थी जिसमें अक्षय कुमार, परेश रावल, तबू समेत कई हैं। उन्होंने हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग की थी। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया था कि सितंबर में वह हैवान की शूटिंग करेंगे। उन्होंने कहा था, सितंबर में शुरू...