उन्नाव, मई 9 -- उन्नाव। संवाददाता । युद्ध से पूर्व अभ्यास की कवायद जिले में पूरी तरह से नाकाम रही। सायरन की गूंज कानों से दूर रही तो समूचा जिला जगमगाता रहा। ब्लैक आउट का असर कहीं पर भी नहीं देखने को मिला। मॉकड्रिल भी प्राथमिक, जूनियर, हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं को कराकर सिर्फ फर्ज अदायगी में निपटा दिया गया। मिशन सिंदूर के तहत भारत आतंकियों के ठिकानों पर निशाना बनाए हुए है। इसके लिए देश भी आतंकी हमलों के लिए पूरी तरह से तैयार रहे इसके चलते पूरे देश में मॉकड्रिल के आदेश दिए गए हैं। बुधवार को जिले में कुछ स्कूल, कॉलेजों और मैदानों में औपचारिक मॉकड्रिल कराई गई जबकि अधिकांश स्थानों पर मॉकड्रिल को लेकर कोई सजगता नहीं दिखाई गई। 8 से 8 बजकर 10 मिनट तक जो ब्लैक आउट के निर्देश दिए गए थे। वह भी आदेश पूरी तरह से नाकाम रहा। जागरूकता न होने के कारण लोग...