मुंगेर, अक्टूबर 4 -- असरगंज, निज संवाददाता। बीते बुधवार को थाना क्षेत्र के जलालाबाद स्थित लाठ पोखर में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक नगर पंचायत असरगंज के रहमतपुर वकाली टोला निवासी 35 वर्षीय संजीव कुमार यादव था। स्थानीय लोगों ने बताया कि संजीव बीते तीन वर्षों से मानसिक रूप से अस्वस्थ था। घटना के समय दुर्गा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने युवक को गहरे पानी में डूबते देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय तैराकों ने मृतक की खोजबीन का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय के सूचना पर बरियारपुर से पहुंचे एसडीआरएफ की टीम ने शव को पोखर से बाहर निकाला। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ पोखर पर जुट गई। इस मौके पर पीएसआई राहुल कुमार एएसआई बलराम यादव और अंचल अधिकारी उमेश शर्मा सहित ...