मुंगेर, नवम्बर 11 -- असरगंज। निज संवाददाता असरगंज सीयाडीह ग्रामीण मार्ग में सोमवार को बकरी को बचाने के दौरान ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें ई रिक्शा पर सवार दो महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज लाया गया। जहां चिकित्सक ने जख्मी का इलाज किया। । जानकारी के नगर पंचायत असरगंज स्थित एक निजी स्कूल की शिक्षिका 28 वर्षीय शबनम कुमारी पति आशुतोष राणा एवं 30 वर्षीय प्रियंका कुमारी पत्नी वीरेंद्र चौधरी अपने गांव ई-रिक्शा से लौट रही थी। इसी दौरान अचानक बकरी सामने आ गई। बकरी को बचाने के प्रयास में ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...