अररिया, जनवरी 27 -- तारापुर, निज संवाददाता। असरगंज प्रखंड प्रमुख पद पर नूतन कुमारी निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। मंगलवार को अनुमंडल सभागार, तारापुर में प्रखंड प्रमुख पद के लिए चुनाव संपन्न कराया गया। चुनाव पर्यवेक्षक सह मुंगेर के अपर समाहर्ता (एडीएम) मनोज कुमार की उपस्थिति में यह प्रक्रिया पूरी हुई। निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार के समक्ष नूतन कुमारी ने प्रमुख पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्धारित समय सीमा तक किसी अन्य अभ्यर्थी द्वारा नामांकन नहीं किए जाने के कारण उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचन की औपचारिक घोषणा के बाद एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार ने नवनिर्वाचित प्रमुख नूतन कुमारी को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपते हुए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य शोभा द...