मुंगेर, दिसम्बर 10 -- असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज प्रखंड प्रमुख के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर प्रखंड पंचायत समिति के सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख सहित डीएम, एसडीओ बीडीओ एवं पंचायती राज पदाधिकारी असरगंज को आवेदन दिया है। आवेदन में पंचायत समिति सदस्यों की विशेष बैठक बुलाने की मांग की गई है। इस संबंध में प्रखंड के आठ सदस्यीय पंचायत समिति सदस्यों में 7 पंचायत समिति सदस्यों नूतन कुमारी, चंदन प्रसाद सिंह, पूजा कुमारी, शोभा देवी ,उदय पासवान, नंदकिशोर यादव एवं उप प्रमुख संतोष शुक्ला ने अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन में हस्ताक्षर कर प्रखंड प्रमुख राजेश कुमार पर पांच गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रखंड प्रमुख पर प्रखंड क्षेत्र के विकास कार्यों में रुचि नहीं लेने, प्रखंड कार्यालय में बैठकर अवैध कार्य करते रहना जो न्यायोचित नहीं है, प्रत्येक योज...