गया, नवम्बर 28 -- असर: वन-वे का पालन नहीं हुआ तो तैनात कर्मी पर होगी कार्रवाई सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक बड़े वाहनों का शहर में नहीं होगा प्रवेश गया जी के विधायक प्रेम कुमार की उपस्थिति में डीएम ने की बैठक निजी वाहनों से अवैध वसूली पर रोक लगाने का निर्देश केपी रोड से अतिक्रमण हटाने के लिए रविवार तक माइकिंग, उसके बाद कार्रवाई - पहल गया जी, प्रधान संवाददाता आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की खबर का एक बार फिर असर हुआ है। शहर में जाम और ऑटो चालकों से अवैध वसूली को लेकर खबर प्रकाशित की गई। अब गया शहर के विधायक प्रेम कुमार और डीएम शशांक शुभंकर ने इसके लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। कई निर्देश दिए। कहा गया कि गया जी में पहले से लागू वन-वे का सही तरीके से पालन नहीं हुआ तो तैनात कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था और अनु...