गया, नवम्बर 24 -- असर: प्रत्येक पैक्स से टैग होंगे किसान सलाहकार गया में धान की धीमी खरीद प्रकाशित किए जाने के बाद हरकत में प्रशासन डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तेजी लाने का दिया निर्देश - अभी तक जिले में 40 पैक्स ने 1133 एमटी धान का क्रय किसानों से किया है - 48 घंटे में पैसे किसानों को नहीं मिले तो होगी कार्रवाई गया जी, प्रधान संवाददाता आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की खबर का एक बार फिर असर हुआ है। धान की खरीद सही तरीके से हो इसके लिए जिले में प्रत्येक पैक्स से एक किसान सलाहकार टैग किए जाएंगे। सोमवार को डीएम शशांक शुभंकर ने गया कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी को यह जिम्मेवारी दी। किसान सलाहकार इस बात को देखेंगे कि इच्छुक किसानों से धान खरीदा जा रहा है या नहीं। इसकी रोजाना की रिपोर्ट जिला टास्क फोर्स का उप...