लखनऊ, जुलाई 4 -- सीतापुर रोड स्थित मदेयगंज में गुरुवार को बिजलीकर्मियों ने एक मकान के छज्जे की दीवार में चुनवाएं गये बिजली के तारों को निकाला। इसके बाद एलटी लाइन पोल से जोड़कर बिजली सप्लाई चालू की। वहीं डालीगंज क्रॉसिंग के पास खुले में रखे ट्रांसफार्मर की फेसिंग की गई। डालीगंज डिवीजन के अहिबरनपुर उपकेंद्र के मदेयगंज में एक मकान के छज्जे के भीतर से बिजली के तारों को चुनवाकर बाहर निकाला गया था। विद्युत दुर्घटना की आशंका पर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 24 जून को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। लेसा ने खबर को संज्ञान में लेकर गुरुवार को छज्जे की दीवार में चुनवाएं गये बिजली के तारों को बाहर निकाल दिया। वहीं 17 जून को डालीगंज क्रॉसिंग स्थित मौसम बाग में खुले में रखे ट्रांसफार्मर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद लेसाकर्मियों ने ट्रांस...