लखनऊ, जुलाई 19 -- रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट का इलाज करा रहे मरीज का सोमवार को ऑपरेाशन होगा। मीडिया में खबरें प्रकाशित होने के बाद शनिवार को लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग के पैरामेडिकल स्टाफ ने मरीज की ईसीजी जांच की। उधर, केजीएमयू प्रशासन ने लापरवाही की जांच कराने का फैसला किया है। ये था प्रकरण: देवां के राम कृष्णनगर निवासी अच्छेलाल राजभर (41) मोटरसाइकिल चलाते वक्त हादसे के शिकार हो गए थे। उन्हें रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटे आई। परिवारीजनों ने केजीएमयू के हड्डी रोग विभाग में मरीज को भर्ती कराया। करीब 10 दिन से मरीज का हड्डी रोग विभाग के इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने जांच के बाद मरीज को ऑपरेशन कराने की सलाह दी। इसके लिए मरीजों को जरूरी जांच कराने की सलाह दी। परिवारीजनों ने काफी जांचें कराई। ऑपरेशन से पहले दिल की सेहत की जांच जरूरी होती है। जो कि ...