पीलीभीत, अगस्त 18 -- असम हाईवे पर बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन को लेकर चालक मौके से चला गया। सूचना पर सडक किनारे पडे बाइक सवार को एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया। यहां पर उसको मृत घोषित कर दिया गया। इधर हादसे की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग भी सीएचसी पहुंच गए। हादसे के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव चतीपुर निवासी रामकिशन पुत्र मोहन (63) सोमवार की सुबह बाइक से पूरनपुर की ओर आ रहे थे। सुबह करीब 10 बजे असम हाइवे पर गांव कढैरचौरा के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही रामकिशन सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें एंबुलेंस से सीएचसी भिजवा...