बाराबंकी, जनवरी 13 -- बाराबंकी। असम के गुवाहाटी से एमएस स्क्रैप ट्रक में लोड कर चालक एमएस सब्बू टोर प्राइवेट लिमिटेड काला अंब, हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हुआ था। सफदरगंज थाना क्षेत्र में एक जनवरी को यह सामान लूट लिया गया। लूटे गए सामान की कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है। पीड़ित व्यापारी ने ट्रक मालिक, ट्रांसपोर्टर व ट्रक चालक पर लूट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रोपराइटर एमएसएम एएस इंटर प्राइजेज कामरूप मेट्रोपलिटन गुवाहाटी असम शफी मलिक ने सफदरगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 16 दिसंबर 2025 को ट्रक में उनकी कंपनी का माल एमएस स्क्रैप ट्रक में लोड किया गया था। यह सामान ट्रांसपोर्टर आरिफ के माध्यम से एमएस सब्बू टोर प्राइवेट लिमिटेड काला अंब, हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना किया गया। ट्रक में लोड किये गए म...