समस्तीपुर, अगस्त 12 -- मोहिउद्दीननगर। असम के डिबरूगढ से रामागामा के युवक अनुज कुमार राय (35) का शव सोमवार को गांव पहुंचते ही परिवार मे कोहराम मच गया। शव आने का इंतजार कर रहे लोगो की भीड़ लग गई। पत्नी संगीता देवी का रो रो कर स्थिति नाजुक हो गई है। वही परिवार के क्रदन से हर किसी की ऑंखें नम थी। मृतक के दरवाजे पर सैंकड़ो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक अनुज कुमार राय रामगामा निवासी स्व जवाहर राय का पुत्र था। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार कई वर्षो से अनुज असम के डिबरूगढ डेरगांव मे टेंकर गाड़ी चलाता था। तीन दिन पहले मोबाइल पर सुचना मिली कि उसका सड़क दुर्घटना मे मौत हो गई है। जब असम मे रह रहे अपने लोगो ने इसकी तलाशी ली तो अनुज का शव असम के जोरहाट मेडिकल कॉलेज मे पड़ा था। परिवार के लोगो का आरोप है कि गांव के ही अनुज के एक साथी ने अपने डेरा पर बुलाकर प...