नई दिल्ली, फरवरी 18 -- ठंड की विदाई भारी बारिश से होने के आसार हैं। खबर है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र तैयार हो रहा है, जिसके चलते 10 से ज्यादा राज्यों में बारिश के आसार हैं। इसका सबसे ज्यादा असर पूर्वोत्तर के राज्यों में देखा जाएगा। वहीं, उत्तर पश्चिम के राज्य जैसे हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी देखने को मिलेगा।उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर नया पश्चिमी विक्षोभ तैयार हो रहा है, जिसके चलते हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। साथ ही ऐसा मौसम उत्तराखंड में 19 और 20 फरवरी को हो सकता है। खबर है कि 19 और 20 फरवरी को पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में और 17 से 19 तक राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है।पूर्वोत्तर पर ज्यादा असर संभावनाएं जताई जा रही हैं कि 7 दिन...