रुद्रपुर, जून 28 -- खटीमा, संवाददाता। असम के गुरुद्वारे से आनंदपुर पंजाब को निकली शोभायात्रा का खटीमा में स्वागत किया जाएगा। गुरु तेग बहादुर साहिब, भाई सती दास, भाई मती दास, भाई दियाला में आ रही 350 वर्षीय शहीदी शताब्दी पर यह शत्रा निकलेगी। तैयारी को लेकर सरदार अजायब सिंह अभियाशी मेंबर धर्म प्रचार कमेटी एसजीपीसी अमृतसर साहिब से एक दल शुक्रवार को खटीमा पहुंचा। उन्होंने असम गुरुद्वारा श्री गुरु तेग़बहादुर साहिब धूबड़ी साहिब से एक महान नगर कीर्तन (शोभा यात्रा) सिख पंथ की सर्वोच्च संस्था शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब के नेतृत्व में श्री आनंदपुर साहिब पंजाब तक निकाली जाएगी। सरदार अजायब सिंह ने गुरुद्वारा गुरुनानक सत्संग सभा खटीमा की प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार हरभजन सिंह खिंडा व उनकी टीम से नगर कीर्तन के स्वागत, रूट, ट्रै...