मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 20 -- एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस द्वारा असम से अपर्हत किशोरी को सकुशल बेगराजपुर औद्योगिक क्षेत्र से सकुशल बरामद किया है। पुलिस द्वारा किशोरी के संबंध में असम पुलिस को जानकारी देकर उसे वन स्टॉप सैंटर भिजवा दिया है। एसपी क्राइम इन्दु सिद्धार्थ तथा थाना प्रभारी एएचटी जय सिंह भाटी के कुशल नेतृत्व में थाना एएचटी द्वारा की र्कारवाई की गयी है। शनिवार को एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस को जानकारी मिली कि असम से अपह्रत किशोरी बेगराजपुर औद्योगिक क्षेत्र में मौजूद है। एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के प्रभारी जय सिंह भाटी, मिशन मुक्ति फाउडेंशन दिल्ली के निदेशक वीरेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन कार्यालय से नीना त्यागी की सयुक्त टीम असम से अपह्रत किशोरी को बेगराजपुर औद्योगिक क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया है। किशोरी के अपहरण के संबंध में अ...