गोंडा, जनवरी 15 -- गोण्डा। असम विधान सभा चुनाव में भाजपा ने जिले के खरगूपुर निवासी विवेक श्रीवास्तव को संगठन मजबूत करने के लिए प्रवासी विस्तारक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विवेक ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव तक असम में प्रवास कर संगठनात्मक बैठक करेंगे और कार्यकर्ताओं से संवाद कर केंद्र व राज्य नेतृत्व के निर्देश अनुरूप संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि असम प्रदेश के संगठन महामंत्री रविंद्र राजू से भेंटकर असम प्रदेश की राजनैतिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिस्थितियों से अवगत कराया। इससे पूर्व विवेक दिल्ली विधानसभा चुनाव व बिहार विधानसभा चुनाव में भी अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...