बुलंदशहर, जुलाई 18 -- पहासू के गांव सिंह नगलिया (कसूमी) निवासी युवक से असम राइफल्स में जीडी पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर गिरोह ने लाखों रुपये वसूले। फर्जीवाड़े की जानकारी होने पर आरोपियों ने पीड़ित को कई माह तक बंधक बनाए रखा तथा फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित ने पहासू थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ करवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव सिंह नगलिया(कसूमी) निवासी गजेंद्र पाल तथा उसकी मां से अलीगढ़ निवासी व्यक्ति मिला तथा बताया कि उसके असम राइफल्स के उच्चाधिकारियों से अच्छे संबंध है तथा उसकी नोकरी जीडी पद पर लगवा दूंगा। करीब 7-8 रुपये का खर्चा आएगा। गजेंद्रपाल नीरज यादव व सतीश के साथ गुवाहाटी चला गया।जहाँ वे लोग होटल में रुके...