देहरादून, अक्टूबर 26 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। असम राइफल्स पूर्व सैनिक संगठन (अरेवा) के द्वितीय राज्य स्तरीय महाअधिवेशन में दोहरी कमान नीति और समान कार्य के लिए समान वेतन और पेंशन लागू न होने पर गहरा रोष व्यक्त किया गया। जीएमए रोड स्थित वेडिंग प्वाइंट में रविवार को हुए समारोह में राज्य से करीब 645 पूर्व सैनिक और उनके परिवार के सदस्य शामिल हुए। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केरल आए राष्ट्रीय अध्यक्ष वी तुलसी नायर और बतौर विशिष्ट अतिथि मेयर सौरभ थपलियाल शामिल हुए। दीप प्रज्ज्वलित होने के साथ महाअधिवेशन समारोह शुरू हुआ। समारोह में असम राइफल्स के जवानों का मुख्य मुद्दा बल का दोहरा नियंत्रण रहा। असम राइफल्स का प्रशासनिक नियंत्रण गृह मंत्रालय के पास है और परिचालन नियंत्रण रक्षा मंत्रालय के अधीन भारतीय सेना के पास है। इस नीति को बल के मनोबल औ...