नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- असम राइफल्स के जवानों ने मिजोरम के चम्फाई जिले से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया है। अर्धसैनिक बल ने शनिवार को एक बयान में कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर, असम राइफल्स ने गुरुवार को म्यांमार सीमा के पास सैखुम्फाई गांव के घने जंगलों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान शुक्रवार सुबह हथियारों का एक जखीरा बरामद किया गया, जिसमें एक हेकलर एंड कोच जी3 असॉल्ट राइफल, एक स्प्रिंगफील्ड स्नाइपर राइफल, एक 60 मिमी मोर्टार ट्यूब, विभिन्न राइफलों के 21 राउंड गोला-बारूद और 13 ग्रेनेड शामिल हैं। इसके अलावा, आठ आठ-मीटर कॉर्डटेक्स, दो ट्रिप वायर, एक स्नाइपर स्कोप, एके-47 और पिस्तौल की एक-एक मैगजीन सहित युद्ध संबंधी सामान भी बरामद किया गया। बयान में कहा गया कि बरामद हथियार, गोला-बारूद और युद्ध संबंधी सामान को ...