छपरा, फरवरी 1 -- रसूलपुर। असम राइफल्स के शहीद जवान स्व धनश्याम सिंह (53 वर्ष) का शव शनिवार को उनके पैतृक गांव रसूलपुर थाना के अतरसन में दोपहर पहुंचा। शव के गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। स्व मनन सिंह के इकलौते पुत्र रहे शहीद जवान की पत्नी सुमन देवी ,बूढ़ी मां रमावती कुंवर व बेटे बेटियों को रोते-बिलखते देख ग्रामीणों और शवयान के साथ आये जवानों की आंखें भी नम हो गई। शहीद जवान घनश्याम सिंह के चचेरे भाई उमेशचंद्र सिंह ने बताया कि उनके दो पुत्र व एक पुत्री हैं। बड़े पुत्र रणवीर सिंह ने सिवान जिले के सिसवन स्थित सरयू नदी के रामघाट पर मुखाग्नि दी। उमेशचंद्र ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात धनश्याम सिंह 26 जनवरी को अपने साथियों के साथ खाना खाने के बाद बीमार पड़ गये। उनके साथ पांच अन्य जवान भी बीमार पड़े थे। सभी छह की मौत 29 जनवरी की रात हो गई। मौत का ...