देहरादून, जनवरी 30 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। असम राइफल्स में तैनात देहरादून निवासी वारंट अफसर मणिपुर में बलिदान हो गए। बीते 28 जनवरी को तड़के उनका निधन हुआ। गुरुवार सुबह पार्थिव देह देहरादून में इंदिरानगर स्थित आवास पर पहुंची। वहां से हरिद्वार ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया। फूलचंद यादव (उम्र 55 वर्ष) निवासी इंदिरानगर कॉलोनी, बसंत विहार 33 असम राइफल्स भर्ती हुए थे। हाल में वह बतौर वारंट अफसर मणिपुर में तैनात थे। सेना के जन संपर्क अधिकारी देहरादून ले. कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि बीते 28 जनवरी की सुबह हृदयगति रुकने से उनका निधन हुआ। मणिपुर में कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पार्थिव देह दून पहुंची। गुरुवार सुबह देह को आवास पर ले जाया गया। अंतिम दर्शन के बाद फूलचंद यादव की देह को हरिद्वार ले जया गया। वहां मुखाग्नि दी गई। फूलचंद ...