बागेश्वर, जनवरी 16 -- असम राइफल्स एक्स-सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को ऑल इंडिया ने असम राइफल्स के पूर्व सैनिकों से जुड़े मुद्दों को लेकर देशभर में विरोध दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय को प्रेषित किया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हीरा बल्लभ चौबे ने कहा कि वर्तमान डीजी असम राइफल्स जानबूझकर एआरइडब्लूए के विरुद्ध गतिविधियां की जा रही हैं। पूर्व सैनिकों के हितों की अनदेखी हो रही है। संगठन का कहना है कि तीन अक्टूबर 2025 को एसोसिएशन ने केंद्रीय गृह सचिव को लिखित शिकायत की। इसपर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। कहा कि अगस्त 2024 में डीजी असम राइफल्स का पदभार संभालने के बाद जनरल लखेरा ने शुरू में एसोसिएशन से संवाद किया, लेकिन बाद में अचानक रुख बदलते हुए...