सहारनपुर, सितम्बर 2 -- जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सदस्य मौलाना महमूद मदनी ने असम में शासन-प्रशासन द्वारा की गई सभी कार्रवाई को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन बताया। कहा कि जिन भारतीय नागरिकों को बेदखल किया गया है उन्हें फिर से बसाया जाए। मीडिया में जारी बयान में मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि उन्होंने असम के कई स्थानों का दौरा किया और वहां के लोगों के चेहरों पर बेबसी और निराशा देखने को मिली। मौलाना ने कहा कि लोगों को धर्म के आधार पर विभाजित किया जा रहा है और एक विशिष्ट पहचान रखने वाले समुदाय के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि यदि कोई विदेशी पाया जाता है तो उसे बाहर किया जाए, हमारी संवेदना भी उनके साथ नहीं है। लेकिन जो भारत के नागरिक बेदखल किए जा रहे हैं, उन्हें फिर से बसा...