पश्चिम कार्बी आंगलोंग, दिसम्बर 23 -- असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में सोमवार को बेदखली की मांग से जुड़े विरोध-प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद (KAAC) के मुख्य कार्यकारी सदस्य और भाजपा नेता तुलिराम रोंगहांग के डोंकामुकाम स्थित पैतृक घर को आग के हवाले कर दिया और पथराव किया। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद हालात बिगड़ने पर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया, जिसमें कम से कम तीन लोग घायल हो गए। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अतिरिक्त बलों के साथ सीआरपीएफ और पुलिस कमांडो तैनात किए गए। जिला प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका का हवाला देते हुए निषेधाज्ञा लागू कर दी।भू-अधिकार और बेदखली की पुरानी मांग पश्चिम कार्बी आंगलोंग, आदिवासी बहुल पहाड़ी जि...