नई दिल्ली, जून 24 -- असम के धुबरी जिले में बीते दिनों पशु अवशेष फेंककर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के मुख्य साजिशकर्ता की पहचान कर ली गई है। अब तक इस मामले में 150 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सरमा ने बीते दस दिनों में दूसरी बार धुबरी जिले का दौरा किया और ईद के बाद बिगड़े सांप्रदायिक माहौल को लेकर कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 13 जून से रात के समय देखते ही गोली मारने के आदेश देने के बाद अब तक 150 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 दूसरे राज्यों से हैं। सरमा ने कहा कि मंदिर के बाहर पशु अवशेष फेंकने वाले मुख्य षड़यंत्रकर्ता की पहचान मिंटू अली के रूप में हुई है। वह अभी फरार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस संवेदनशील जिले में सुरक्षा तंत्र को म...