फिरोजाबाद, दिसम्बर 3 -- शिकोहाबाद के मोहल्ला रुकनपुर से ट्रक पर असम गए एक ट्रक के क्लीनर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने थाने पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है। मामला असम का होने के कारण पुलिस ने परिजनों को संबंधित जगह जाने को कहा है। अख्तर उर्फ जख़र्रा पिता अजीज खां निवासी रूकनपुर अपने साथी चालक के साथ ट्रक पर माल लेने के लिए असम के किशनगंज गया था। बताया जाता है कि वहां पर अचानक उसके पेट में दर्द हुआ। उसके बाद उसकी मौत हो गई। ट्रक चालक ने अधेड़ के परिजनों को पूरी घटना से अवगत कराया। वहीं असम पुलिस ने मृतक अधेड़ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपने परिवार में अकेला था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...