बिहारशरीफ, नवम्बर 11 -- असम में राजगीर की राधिका सहित 3 छात्राओं की मौत, शव पहुंचा घर एनआईटी सिलचर की छात्राएं पिकनिक मनाने गई थीं, तेज बहाव में बहकर डूबीं सोमवार की शाम पंडितपुर गांव पहुंचा शव, स्थानीय लोगों में शोक फोटो: राधिका: एनआईटी सिलचर की छात्रा राधिका कुमारी (फाइल फोटो)। राजगीर, निज संवाददाता। असम के दिमा हसाओ जिले में स्थित बुलचोल (हमुंतजाओ) जलप्रपात में शनिवार को पिकनिक के दौरान पानी के तेज बहाव में बहकर तीन छात्राओं की मौत हो गई। मृतकों में नालंदा जिले के राजगीर प्रखंड के पंडितपुर गांव के ओम प्रकाश उर्फ रामजन्म प्रसाद की 19 वर्षीय पुत्री राधिका कुमारी भी शामिल थीं। एनआईटी सिलचर की छात्रा राधिका अपने साथियों के साथ जलप्रपात घूमने गई थी। दोपहर करीब दो बजे पानी का तेज बहाव आने से राधिका सहित तीन छात्राएं फिसलकर गहरे पानी में चली ...