नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को असम में भी बिहार और अन्य राज्यों जैसा एसआईआर कराने की मांग वाली याचिका पर निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। याचिका में मतदाता सूची के शुद्धीकरण के नाम पर राज्यों के बीच भेदभाव करने का आरोप लगाया है। याचिका में भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा असम में सिर्फ 'विशेष पुनरीक्षण‌' (एसआर) करने के फैसले को चुनौती दी गई है, जबकि बाकी के अन्य राज्यों में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराया जा रहा है। मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने याचिका पर निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा। मामले की सुनवाई मंगलवार को होगी। गुवाहाटी हाईकोर्ट के बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मृणाल कुमार चौधरी ने याचिका में निर्वाचन आयोग द्वारा 17 नवंबर को असम में ...