पीलीभीत, दिसम्बर 15 -- पूरनपुर। असम में तैनात फौजी की वहां दिल का दौरा पडने से मौत हो गई। घर भेजी गई सूचना के बाद यहां कोहराम मच गया। घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लग गया। राजकीय सम्मान के साथ आज शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। हजारा क्षेत्र के गांव सिद्वनगर के रहने वाले विश्वनाथ प्रसाद के बडे बेटा मनीष कुमार भारती उर्फ जितेंद्र घर में बडे थे। मेहनत और लगन से उनकी वर्ष 2012 में सेना में तैनाती हुई थी। मौजूदा समय में वह असम में तैनात थे। बताया जाता है कि वहां दिल का दौरा पडने से उनकी मौत हो गई। मौत की खबर घर आई तो कोहराम मच गया। वहीं गांव में भी शोक की लहर दौड गई। परिवार में मनीष के अलावा उनके छोटे भाई आशीष संपूर्णानगर में सीट बाबू के पद पर तैनात है। दो बहनों की शादी हो चुकी है। मृतक फौजी की एक छह साल की बेटी है। घटना से पत्नी पूनम का...