गुड़गांव, जुलाई 22 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। जालसाजों ने असम में डयूटी पर तैनात एक फौजी के नाम पर बैंक से 7.80 लाख रुपए को लोन ले लिया। फौजी के अकाउंट से जब लोन की पहली ईएमआई कटी तो वह बैंक गया और उसको जालसाजी का पता चला। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। पुलिस को दी शिकायत में पटौदी के गांव बासपदमका निवासी अशोक कुमार ने बताया कि वह फौज में है और उसकी डयूटी असम में है। 30 जून को वह असम में अपनी डयूटी पर तैनात था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर 13 हजार 897 रुपए कटने का मैसेज आया। अशोक कुमार ने असम में एसबीआई की शाखा में जाकर मालुम किया तो उसे बताया गया कि उसके अकाउंट नंबर पर 7.80 लाख रुपए का लोन लिया गया है। जिसकी ईएमआई के रूप में ये रुपए उसके अकाउंट से काटे गए हैं। जिसके बाद 19 जुलाई को अशोक कुमार छुट्टी लेकर अपने घ...