नई दिल्ली, जनवरी 6 -- बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने मंगलवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश की स्थिति, विशेष रूप से वहां हिंदुओं के साथ जो हो रहा है, वह हमारे लिए चिंता का विषय है। हिंदू लोगों पर हमले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, स्थिति चिंताजनक हो गई है। इसका असर असम में भी महसूस किया जा सकता है। हमें सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है। हमें स्थिति पर नजर रखनी होगी और बांग्लादेश के हिंदू समुदाय को समर्थन भी प्रदान करना होगा।' यह भी पढ़ें- हमें भारत की जरूरत, अमेरिका के 'पागलपन' को रोकने के लिए इस देश ने लगाई गुहार हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि असम में जिहादी हैं और पिछले 10 वर्षों में हमें इसका प्रमाण बार-बार मिलता रहा है। उन्होंने कहा, 'हो सकता है कि अभी भी कुछ छिपे हुए हों, ...