कानपुर, दिसम्बर 30 -- सरसौल। महाराजपुर के रहने वाले एक छात्र ने असम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं छात्र के परिजनों ने प्रेमिका पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाकर महाराजपुर थाने में तहरीर दी है। महाराजपुर के बंबुरिहा गांव निवासी किसान रामसिंह का 24 वर्षीय बेटा दीपू असम के डिब्रूगढ़ में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की पढ़ाई के साथ नौकरी कर रहा था। बीती 27 दिसंबर को दीपू ने असम में अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी थी। सोमवार देर रात उसका शव घर पहुंचा तो परिजनों में चीख -पुकार मच गई। पिता रामसिंह ने मंगलवार को महाराजपुर थाने में बेटे की प्रेमिका के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा तहरीर दी है। पिता का आरोप है कि बेटे के क्षेत्र की ही एक युवती से प्रेम संबंध थे। प्रेमिका शादी के लिए दबाव बना धमका रही थी। उसी से प्रताड़ित हो...