नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्र सरकार ने असम में राष्ट्रीय राजमार्ग 715 के कलियाबोर-नुमालीगढ़ खंड को चार लेन करने को मंजूरी दे दी। कुल 86 किलोमीटर लंबे इस राजमार्ग का अधिकांश हिस्सा एलिवेडेट होगा, जिससे काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के वन्यजीवों को राजमार्ग पार करने की समस्या से छुटकार मिलेगा। इसकी लागत लगभग 6,957 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। वैष्णव ने बताया कि यह परियोजना इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण (ईपीसी) के तहत पूरी की जाएगी। इसकी कुल लंबाई 85.675 किलोमीटर होगी। परियोजना में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) सेक्शन पर वन्यजीव के अनुरूप विकसित किया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग-715 (पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग-37) का मौजूदा कलियाबोर-नुमालीगढ़ सेक्शन दो लेन का है जो घनी आबादी वाले जाखलाबंधा (नागांव) और बोकाखाट (गोल...