नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- कांग्रेस ने असम भाजपा की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट एआई वीडियो पर सख्त ऐतराज जताया है। पार्टी का कहना है कि यह एक विशेष समुदाय के खिलाफ है और वह इसके खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाएगी। असम कांग्रेस के प्रभारी और पूर्व सांसद जितेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी इस वीडियो को लेकर कानूनी राय भी ले रही है। कहा कि वह मानते हैं कि चुनाव आयोग की ओर से कार्रवाई करने की बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है, क्योंकि वह अब निष्पक्ष भूमिका में नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि असम कांग्रेस आयोग से कब शिकायत करेगी। इसी तरह एआईएमआईएम ने भी असम भाजपा पर निशाना साधा है। पार्टी के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि वीडियो में दिखाया गया है कि अगर भाजपा नहीं होती तो असम अल्पसंख्यक बहुत होता। ओवैसी ने कहा कि भाजपा सिर्...